SuryaKumar Yadav : The Power Hitter Work Ethic | 10 सालों ने बहुत कुछ सिखाया

Suryakumar Yadav कहते हैं कि 26 October को Australia tour के लिए Indian Team Announce हुई | जिसमें Selectors Sky का जिक्र करना भूल गए | 3 साल के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी सूर्य कुमार यादव को मौका नहीं मिला | Sky कहते हैं कि उस समय समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूँ ? फिर 28 October को जब RCB के खिलाफ रन बनाए तब जाकर मुझे चैन मिला | Match के बाद उस समय के इंडियन टीम के Head Coach Ravi Shastri का Tweet था ” Surya namaskar .. stay strong and patient ” फिर अगले दिन Sachin Tendulkar का message आया मेरे Coach Ramakant Achrekar साहब कहा करते थे ” If you are honest and sincere to the game, the game will look after you ,अगर तुम game के प्रति ईमानदार और सच्चे रहोगे तो game तुम्हारा ख्याल रखेगा “

SuryaKumar Yadav

SuryaKumar Yadav Controversy के कारण Struggle

सचिन ने आगे लिखा कि यह तुम्हारा Final Hurdle है. National team में खेलने का सपना जरूर पूरा होगा। Stay Focused & Surrender Yourself to cricket . Sky कहते हैं की Sachin ने मुझे एक ही message मैं स्पष्ट कर दिया था कि मुझे क्या करना है ? उसके बाद में run बनाने के मौके ढूंढते रहा. Suryakumar Yadav पहले दिन से दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं. 2010 में जब Sky ने Mumbai की तरफ से Ranji में Debut किया. Sky Rohit Sharma के बाद 6 नंबर पर खेलें। 89 balls में 73 Run बनाए फिर Virat Kohli ने उनका Catch लपका. अगले साल 2011-12 की Ranji trophy में Sky ने Mumbai की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाएं. सूर्यकुमार यादव 5 -6 साल मुंबई और Junior Indian Teams के Captain भी रहे. IPL में भी 2016 से उनका प्रदर्शन अच्छा रहा।

Sky Indian Cap पाने के लिए 10 Year का इंतजार करना पड़ा. एक Interview मैं Surya Kumar Yadav से पूछा गया की अपने इतने Rejection के बाद क्या सीखा. मेने सीखा Clear Goals बनाना ,Clear Plans बनाना और उन्हें Execute करना सीखा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में Under 23 Indian Team ने 2013 में Asia Cup जीता। Team मैं KL Rahul , Bumrah, Axar Patel भी थे. 1-2 साल के अंदर इन सब ने Indian Team के लिए Debut किया. 2016 में Sky ने खुद से सवाल किया कि मेरे साथ खेलने वाले आगे निकल गए फिर मैं पीछे क्यों रह गया? मैंने 3-4 सालों का परीक्षण किया. मैंने batting Coach और Nutritionist से सलाह लेना शुरू किया. अपने सोने और जागने का discipline set किया. सोच यह थी कि जिस department में कमी है वहां effort लगाकर देखते हैं

Sky Mental Routine & Work Ethic

किसी senior management ने सलाह दी कि तुम ध्यान करना शुरू करो| शुरुआत में अजीब लगता था. लेकिन मैंने सोचा चलो ईमानदारी से करके देखते हैं. जब ध्यान का असर match के दौरान short selection पर दिखने लगा तो यह मेरी routine का हिस्सा बन गया. धीरे-धीरे इन सब efforts का असर खेल पर दिखने लगा. 2017 में Ranji प्रदर्शन बेहतर रहा और 2018 आईपीएल Ipl में कमाल कर दिया 36 की औसत से 512 रन बनाए. एक बार जब आप बेहतर होने लगते हो मेहनत का असर दिखने लगता है तो इस Process में भी मजा आने लगता था. उन दिनों जब मैं Game खेल कर आता तो मैं सोचता कि आज मैं और क्या बेहतर कर सकता था. आगे आने वाले tournaments में क्या improve कर सकता हूं? फिर मैं सारे points note करता coach के साथ goals बना कर उन पर काम करता।

The Rise Of Sky

सूर्य कुमार यादव कहते हैं खेल और batting तो सफर का एक पहलु था. कुछ News Articles के अनुसार Sky को International खेलने का मौका शायद जल्द ही मिल जाता. लेकिन कुछ Controversies के कारण ये संभावना सच नहीं हो पायी जैसे 13 march 2014 को एक T20 Match मैं सस्ते मैं out होने के बाद Sky ने dressing room मैं bat से एक ग्लास तोडा | जिसके लिए Mumbai Cricket Association ने Disciplinary hearing के लिए बुलाया। फिर उसी साल Ranji match के दौरान अपनी ही Team के Shardul Thakur से Field पर बहस हुई उसके बाद जब झगड़े की कुछ Reports आई तब Surya Kumar Yadav से Mumbai Team की तीनो Format की Captaincy वापस ले ली गयी | और Sky को बीच Ranji Tournament मैं drop कर दिया गया ये Carrier का Rock Bottom था coach Chandrakant Pandit कहते है की आज Sky Mentally बहुत Strong है

The Rise Of SKY

Sky ने घंटों Nets मैं बिताये, अपनी diet बदली, बड़े shots लगाने के लिए Muscles बढ़ाई, और सबसे खास बात Surya Kumar Yadav ने अपना Attitude बदला और बिना हड़बड़ाए Pressure मैं बड़े Shots खेलते है लेकिन इस Mental Attitude के पीछे काफी मेहनत छिपी है T20 International की पहली Innings मैं अर्ध शतक बनाया। अगले ही दिन ODI Team के लिए Select हुए. फिर ODI के 2nd Match में दोबारा 50 जड़े। और Debut Series मैं ही Man of the Series रहे | और उसके 3 दिन बाद ही Test Team मैं उनका Selection हुआ।

Debut के बाद से Sky T20 Cricket के पूरे आकाश मैं चमके। Sky ने Debut के बाद से T20 मैं India के लिए अभी तक सबसे ज्यादा Run बनाये है और 2022 मैं अभी तक सूर्यकुमार यादव ने 14 T20 Match मैं 42 की औसत से रन बनाए। स्ट्राइक रेट 190 से ज्यादा है उसमें सबसे पहली बात इंसान की गहराई तो Bounce back करने में पता चलती है सच में गहरा इंसान ही अपना Attitude और स्वभाव बदल सकता है

Leave a Comment