Shraddha Aftab Love Story | shraddha murder mystery case | Shraddha Walkar

Shraddha Aftab Love Story मुंबई में प्यार और दिल्ली में श्रद्धा का क़तल ,कातिल कॉल सेंटर में काम करने वाला सनकी आशिक आफताब आमीन पूनावाला वही आफताब जो कभी नामी फूड ब्लॉगर रहा वही शख्स अब अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की बेरहमी से हत्या के आरोप में गिरफ्तार वह श्रद्धा जिसकी नजर सिर्फ और सिर्फ अपने प्रेमी आफताब पर थी जिसके प्यार की खातिर उसने अपने मां बाप को छोड़ा दोनों पहले मुंबई में ही Live in Relationships में रहने लगे थे उसके बाद दोनों मुंबई से दूर दिल्ली में रहने यहां कुछ दिनों तक Shraddha Aftab दोनों किसी दोस्त के फ्लैट पर रहे इसके बाद दिल्ली के छतरपुर में एक फ्लैट लिया उस फ्लैट में दोनों लिव-इन में रहने लगे इसके बाद इस प्यार का ऐसा खौफनाक अंत हुआ श्रद्धा के खुद के प्यार ने हीं उसे मारकर उसके 35 टुकड़े कर दिए

Shraddha Aftab Love Story

श्रद्धा कहानी की शुरुआत मुंबई के Call Center साल 2018 से होती है श्रद्धा 25 साल की और आफ़ताब 27 साल का था श्रद्धा और आफ़ताब के रिश्तो की शुरुआत एक BUMBLE DATING APP से दोनों की मुलाकात हुई| दोनों Mumbai के मलाड़ (malad ) मैं एक ही जगह कॉल सेंटर में नौकरी करते थे दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार करने लगें| श्रद्धा के माता-पिता 2016 से अलग रह रहे थे मां के साथ श्रद्धा और उसका भाई रहता था पिता अलग अपनी मां के साथ रहते थे श्रद्धा ने आफ़ताब से दोस्ती की फिर दोनों ने 1 साल में तय किया कि वह दोनों लिव-इन मैं रहेंगे| साल 2019 से दोनों लिव-इन में रहने लगे इसके लिए मलाड़ मैं किराए पर कमरा ले लिया | माँ के विरोध जताने पर श्रद्धा ने कहा मैं 25 साल की हो गई हूं और मुझे फैसले लेने का अधिकार है

मुझे आफ़ताब पूनावाला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना है माता-पिता दोनों ने उसे काफी समझाया लेकिन वह नहीं माने दोनों एक साथ लिव-इन में रहने लगे इधर मां-बाप परेशान रहने लगे| खुद की बेटी की खोज खबर उसके Whatsapp Status, Facebook और Instagram से अपडेट लेते थे इस तरह 1 साल का वक्त निकल गया था श्रद्धा की माँ सुमन परेशान रहने लगी और आखिरकार 23 जनवरी 2020 को सुमन की मौत हो गई सुमन की मौत पर 4 साल पहले से अलग रहने वाले उनके पति और 1 साल से लिव-इन में रहने वाली बेटी श्रद्धा भी आखरी बार वहां पहुंचे थे सुमन की मौत के करीब 15 दिनों बाद श्रद्धा से पिता की बात हुई उसने बताया कि उसे आफ़ताब मारता पीटता है इसका विरोध करने पर आफ़ताब ने माफी मांग ली थी जिसके बाद फिर से उसके साथ रहने पर राजी हो गई थी

Shraddha Walkar murder case Live in Relationships

8 मई 2022 को दोनों मुंबई से दिल्ली आकर पहली बार Shraddha Aftab दोनों पहाड़गंज के होटल पर रुके थे बाद में सैदुलाजाब के Hostal में रुके फिर कुछ दिनों तक एक दोस्त के साथ रहे थे इसके बाद गूगल से लोकेशन तलाशते हुए छतरपुर में किराए का एक फ्लैट लिया यहां आने के 10 दिनों बाद 18 मई की शाम को इनकी लड़ाई होती है दोनों के बीच हाथापाई होती है फिर आफ़ताब श्रद्धा के सीने पर बैठकर उसका गला दबाता है जिससे श्रद्धा श्वांस न आने के कारण श्रद्धा ने छटपटाना बंद कर दिया तो आफ़ताब को क्लियर हो गया कि श्रद्धा मर चुकी है और उसे इस बात का कोई अफसोस नहीं था अब उसे लाश को घर से बाहर करने की तैयारी करनी थी क्योंकि गर्मी का महीना था फिर उसने श्रद्धा की लाश को बाथरूम में ले जाकर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया

Shraddha Aftab Murder Case

आफ़ताब सोचने लगा कि लाश को ठिकाने कैसे लगाएं फिर उसने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया फिर खाना खाया और तसल्ली से सो गया अब श्रद्धा का मर्डर कर दिया लेकिन उसकी लाश को जंगल में दफनाना बड़ी चुनौती थी वह लाश को उठाकर नहीं ले जा सकता था इसलिए गूगल पर सर्च किया कि कैसे खून को साफ किया जाए फिर उसने एक केमिकल का भी पता लगाया जिससे खून साफ हो जाए और कोई सबूत भी ना मिलें | ऐसा करने के लिए मार्केट में जाकर आरी ख़रीदी फिर दुकान से 300 लीटर वाला एक फ्रिज खरीद साथ में कई रूम फ्रेशनर भी लेकर आया एक पिट्ठू बैग भी लिया यह सब कुछ लाकर अपने बाथरूम में लाश को रखकर आरी से कई टुकड़े किए उसने लाश को करीब 35 टुकड़ों में काटा फिर लाश के टुकड़ो को प्लास्टिक के थैले में पैक करके डालता था

Shraddha Murder Mystery Case

प्लास्टिक के थैले में पैक करके फ्रिज में रखता रूम फ्रेशनर को बार-बार कमरे में डालता था ताकि कमरे से बदबू ना आये रात 2:00 बजे का इंतजार करता और 19 मई से लेकर 5 जून तक महरौली के जंगल से लेकर अलग-अलग इलाकों में लाश के टुकड़ो को फेंकता था इस दौरान जब तक तक लाश फ्रीज में रखी थी उस दौरान zomato से Online खाना आर्डर करता और फ्रीज में रखता था उसी में से निकाल कर खाना, पानी , दूध की चाय बनाता था इस बीच पिछले कई महीनों से पिता की बेटी से कोई बात नहीं हो रही उसका फोटो भी अपडेट नहीं हो रहा था ना व्हाट्सएप पर और ना ही फेसबुक पर इन्हीं अपडेट से पिता अपनी बेटी की खोज खबर लेते थे लेकिन ऐसा नहीं होने पर अपने बेटे से फोन पर पूछा बेटे ने श्रद्धा के कॉमन फ्रेंड का नंबर दिया

बात हुई उसने भी बताया कि पिछले 2 महीने से फोन पर श्रद्धा से कोई बात नहीं हुई | तब पिता का शक बढ़ गया कि कहीं ना कहीं मेरी बेटी के साथ गलत तो हुआ है इसके बाद पहले मुंबई के पुलिस थाने मैं गुमशुदगी की शिकायत की 8 नवंबर को दिल्ली में आकर Police कंप्लेन की जिसके बाद सर्विलांस की मदद से पुलिस ने केस का खुलासा किया की 19 मई से ही श्रद्धा का फोन बंद था श्रद्धा का बार-बार आफ़ताब से शादी करने के लिए कहती थी लेकिन आफ़ताब उसका फायदा उठाना चाहता था इधर श्रद्धा का मर्डर करने के बाद उसी कमरे में रहा कॉल सेंटर में नौकरी करने लगा था उसी दौरान एक डेटिंग ऐप के जरिए उसने एक और लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और अपने घर पर भी उसे लाने लगा जहाँ श्रद्धा का मर्डर किया था

Shraddha Aftab End Of love

पुलिस को आफ़ताब को पकड़ने में परेशानी नहीं हुई जब पुलिस ने उससे पूछा कि श्रद्धा कहां है उसने बताया कि हमारी लड़ाई हुई थी अब से 6 महीने पहले उसके बाद वह अपने घर चली गयी और उसके बाद मेरी और श्रद्धा की कोई बात नहीं हुई | पुलिस ने आफ़ताब से सख्ताई से पूछताछ की तो उसने सारे राज खोल दिये | कैसे उसका कत्ल किया और उसके बाद 18 दिनों तक श्रद्धा के लाश के टुकड़ों को जंगल के अलग-अलग हिस्सों में फेक दिया | हालांकि इस मामले में आफताब पर अभी नारको टेस्ट होना बाकी है क्योंकि आफताब अपने बयानों से कई बार पलट रहा है यहां तक कि उसने एक बयान दिया कि जब श्रद्धा का सिर फ्रिज में रखा था उससे बातें भी करता था उसने यह भी कहा कि उसने मांस के टुकड़ों को जला दिया ताकि उसकी आसानी से पहचान ना हो

1 thought on “Shraddha Aftab Love Story | shraddha murder mystery case | Shraddha Walkar”

  1. Great website. Plenty of helpful information here.
    I am sending it to some buddies ans additionally sharing in delicious.
    And obviously, thank you in your effort!

    Reply

Leave a Comment