Hardik Pandya Controversy से Captain तक का सफ़र | हार्दिक पांड्या Work Ethic

Hardik Pandya कहते हैं. मेरे पैदा होने से पहले एक ऐसा समय था. जब पिताजी के पास 22 कारें थी. फिर ऐसा समय भी आया जब पेट भरने के लिए हम लोग 2 समय Maggie खाते. हार्दिक के अंदर Daring और निडरता का स्वाभाव शायद अपने पिता से आया| 7 साल के Krunal अच्छी Cricket Academy में खेल सके इसलिए पिताजी ने Surat में जमा-जमाया Business छोड़ दिया। पूरे परिवार को लेकर Baroda पहुंचे। एक 7 साल के बच्चे के Interest पर भरोसा करना। नए शहर में आकर Businees शुरू करना बड़ा दांव था, इस बड़े दांव से परेशानी भी आई, बड़ौदा आने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति खराब थी, हार्दिक और क्रुणाल Cricket खेलने के लिए बहुत दूर जाया करते , किराए के पैसे नहीं होते, तो 5 -10 रूपए से Truck में सफर करते। इन दोनों ने इतनी मुश्किलों में भी क्रिकेट खेलना जारी रखा

हार्दिक 14 -15 साल की उम्र में कई गांव में Cricket खेलने जाते। उन्हें एक Match के ₹400 रूपए मिलते। फिर उनके पिता का कुछ काम चला. तो उन्होंने EMI पर Car खरीद ली। ताकि बच्चे आसानी से क्रिकेट खेलने जा सके. लेकिन इसी दौरान उनके पिता को एक ही रात में 2 बार Heart Attack आया , इसके बाद घर की हालत पूरी तरह बिगड़ गयी।  अब घर का सारा भार दोनों भाइयों पर था फिर 2012-13 में Hardik Baroda Cricket Team का हिस्सा बने. वहां से इनको कुछ पैसे मिल जाते। पर Struggle अभी खत्म नहीं हुआ. घर के खर्चे और Car की EMI में सारी पैसे चले जाते।  Hardik कहते हैं एक समय भी था जब गाड़ी में 1 लीटर तेल भराने में शर्म आती थी। इसलिए हम अलग से Bottle में तेल भराते फिर अकेले में गाड़ी में डालते।

Hardik Pandya Insight into Confidence का राज

हार्दिक की Personality से दो बातें साफ होती है पहला हार्दिक खुलकर बोलते हैं कभी-कभी ज्यादा भी बोलते हैं दूसरी बात उन्हें खुद पर संपूर्ण भरोसा है। हम हार्दिक पांड्या से Confidence के बारे में जरूर सीख सकते हैं हार्दिक कहते हैं जब मैं Ground पर होता हूं तब मैं दूसरी Team को हावी नहीं होने देता क्योंकि मुझे सच में लगता है की ” Everything Is Possible” इस समय में Best खिलाड़ी हूं। यह Mindset बनाना जरूरी है। अगर मैदान पर मैं खुद पर भरोसा नहीं करूंगा तो मैं अपने Plans Execute कैसे करूंगा ? वह कहते हैं मुझे अपने ऊपर भरोसा है क्योंकि मुझे अपनी Skills पर भरोसा है अपनी कला पर भरोसा है क्योंकि मैं बहुत Process Oriented हूं मैं जानता हूं कि मैं क्या Struggle जीतकर आया हूं जब यह सारी चीजें अनुभव कर लेते हो तो Confidence अपने आप आता है

Present Indian T20 Cricket Captain

जब Coffee with Karan की उस रात के बारे में हार्दिक Pandya से पूछा गया तो वे कहते हैं कि सबसे अच्छा तरीका है कि अपनी गलती स्वीकार कर लो. “मैं उस समय बातों में फंस गया” तो मैं जिंदगी भर उसी बात को Defend करता रहता और कभी अपनी गलती से नहीं सीखता। इसलिए जैसे ही मुझे महसूस हुआ मैंने तत्काल माफी मांगी गलती स्वीकार करने के लिए इंसान को बड़ा दिल चाहिए इससे मन को बहुत सुकून मिलता है हार्दिक कहते हैं कि उस Controversy के बाद काफी Clarity मिली। मुझे समझ आया कि दुनिया कैसे काम करती है जब मुझे Suspand किया गया उस समय में Indian Cricket Team का BAD BOY बन गया। तब मेरे बारे में कई जाने पहचाने Players बोल रहे थे कि हार्दिक का खेल खत्म हो गया है वो इस Controversy से बाहर नहीं निकल पाएगा।

Decision And Self Improvement

मैंने उस दिन Krunal से कहा “मेरा खेल अभी पूरा नहीं हुआ मैं सबको Surprise देने वाला हूं” हार्दिक कहते हैं मैंने उसी समय Decide किया कि मेरा खेल ही मुझे इन हालात से बाहर निकाल सकता है अब खुद को Improve करने का समय है मेरे लिए Improvement का मतलब था “अपने खेल को Fielding ,Batting , Bowling सबको एक Level ऊपर ले जाना। मैंने तत्काल Batting Technique पर काम करना शुरू किया। लेकिन Controversy और आलोचनाएं सबको परेशान करती है IPL 2019 के पहले मैंने 2 Practice Match मैं जबरदस्त Batting की। एक Match मैं 30 ball मैं 90 Run बनाये जबकि 2nd Match मैं 30 ball मैं 87 Run बनाये। उसके बाद Karan के साथ Coffee पी। बाद मैं Ipl के पहले Match मैं 0 पर Out हुआ। Match के अगले दिन जब मैं Practice कर रहा था तो Ball को छू भी नहीं पा रहा था।

हार्दिक पांड्या कहते है की कभी ऐसा Player नहीं था।  जो Emotions में दब जाये। उस समय Mahela Jayawardene MI के HEAD Coach थे उन्होंने मुझे देखा मेरे पास आए और बोले “ऐसा होता है थोड़ा समय दो” Hardik कहते हैं कि मुझे बाद में पता चला कि महिला जयवर्धने ने Controversy के बाद और आईपीएल शुरू होने के पहले Krunal Pandya को फोन पर कहा था इस साल देखना हार्दिक कुछ गजब करने वाला है 2019 में हार्दिक पांड्या ने अपने Career के Highest Strike Rate से और Highest Average से यानि 44.66 के औसत से रन बनाए। Mahela Jayawardene को अंदाजा कैसे हुआ कि इस साल हार्दिक कुछ बड़ा करने वाले हैं जो लड़ना जानते है वो मुश्किल समय मैं और अच्छा करते है उस समय में MSD MS Dhoni ने बहुत मदद की खासकर मानसिक स्तर पर

Acceptance is the Zone of Confidence

हार्दिक पांड्या कहते है जब Ban हटा तो में New Zealand Team के लिए Select हुआ लेकिन तब तक जिस New Zealand के Hotel में Indian Team ठहरी थी उसके Room पहले ही book हो चुके थे फिर उसी दिन होटल से phone आया Manager ने बताया “MS Dhoni ने बोला है की आप आ जाओ Hardik Pandya, Dhoni के room मैं रुकेंगे क्योंकि Dhoni तो वैसे भी नीचे सोते है “ हार्दिक उस समय पूरी Series बिस्तर पर सोये और Mahi Bhai जमीन परहार्दिक कहते है की जब मैं परेशान हुआ सबसे पहला Phone Mahi का ही आया। मैं Mahi को कभी Greatest Captain की नजरों से नहीं देखता। वो मेरे लिए Mahi Bhai है Concentrate करने मैं दिक्कत है.आज डर भी लग रहा है स्वीकार करते ही Ego जो खुद को बेमतलब defend करने की कोशिश कर रहा था उसे थोड़ा आराम मिलता है

2021 में Australia के खिलाफ T20 मैं मेरी सबसे खास Innings थी. मैं उस दिन Ball को Connect नहीं कर पा रहा था। आसान Ball भी Time नहीं कर पा रहा था। हार्दिक के पास आसान Option था कि मैं डर मिटाने के लिए Aggressive Shot खेलता और Out हो जाता लेकिन मैंने उस परेशानी को और Situation को स्वीकार कर लिया। जैसे ही स्वीकार किया वैसे ही Emotions अपने आप शांत हो गए। फिर Innings की आखिरी 10 Ball कनेक्ट हुई और मैंने 22 Ball में 42 Run बनाए। हार्दिक पांड्या ने उस Match से सीखा कि Confidence की असली चाबी Acceptance में छिपी है. Japan के महान Samurai Miya Moto Musashi कहते हैं। कि सब कुछ ऐसे स्वीकार कर लो की सब कुछ परेशानियां भी आपकी मर्जी से हो रही है उसके बाद आप React नहीं करते उसके बाद आप वो करते हो जो जरूरी है

Leave a Comment