Ben Stokes : The Under Pressure Champion | Bad Boy या Champion

जो कभी सब कुछ हारने की तो कभी सब कुछ हार कर खुद को जीतने का एक सफर तय किया| Ben Stokes England टीम को 2019 ओर 2022 दोनों World Cup जिताने में Ben Stokes का विशेष योगदान रहा World Cup 2016 की हार के बारे में Ben Stokes कहते हैं कि उन 4 गेंदों के बाद में खड़ा नहीं हो पा रहा था कई दिनों तक दिमाग में चलता रहा कि मेरे कारण टीम वर्ल्ड कप हार गई | उस हार ने मुझे हताश किया लेकिन उस हार ने मुझे क्रिकेट से दूर नहीं किया| 6 साल बाद बेन स्टोक्स फिर वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल के प्रेशर में खड़े थे | लेकिन इस बार उन्होंने कठिन पिच और Low स्कोरिंग Game में 52 रन बनाए और टीम को मैच जिताया| निजी जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे जिन्होंने बेन स्टोक्स को Mentally Stronge बनाया |

Ben StokesThe Bad Boy/ बुरा समय

2017 में Ben Stokes मीडिया के लिए BAD BOY बन गए 26 सितंबर की सुबह Bristol Club के बाहर एक आदमी को चोट पहुंचाने और बेहोश करने के जुर्म में बेन स्टोक्स को गिरफ्तार कर लिया गया | अगले ही दिन Ben Stokes को टीम से हटा दिया गया | England and Wales Cricket Board (ECB) इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने भी 8 मैच का बैन लगा दिया| फिर मीडिया ने बेन स्टोक्स को अपराधी करार दे दिया असल में बेन स्टोक्स GAY कपल को असामाजिक तत्वों से बचा रहे थे| वहां मौजूद लोगों का बयान था कि Ben Stokes असली हीरो है| अगर बेन स्टोक्स ना होते तो 2 लोगों के साथ बड़ा हादसा हो सकता था| करीब 1 साल बाद August 2018 में कोर्ट ने बेन स्टोक्स को निर्दोष करार दिया| 10 महीने तक Ben Stokes को टीम में जगह नहीं मिली

VICE CAPTAIN का पद भी छीन लिया गया | एक Fast Boller Allrounder का International करियर 10 से 12 साल का होता है लेकिन 1 साल तक खेल से दूर रहना मतलब अपने करियर का 10% खो देना है 2018 में टीम में वापसी करने के बाद बेन स्टोक्स ने New Zealand Tour में बेहतरीन खेल दिखाया | उस समय Ben Stokes के अंदर अपने आप को साबित करने की इतनी तीव्र जिजीविषा थी कि इंग्लैंड के कोच ने बेन स्टोक्स को बिठाकर समझाया कि अब Training की Intensity कम कर दो वरना चोटिल हो जाओगे | यह Quote बेन स्टोक्स के करीब होगा उनके माइंडसेट से मेल खाता होगा तभी उन्होंने यह Quote बाएं कंधे पर गुधवा रखा है जिसमे लिखा है |

“Being the best you can be is only POSSIBLE If you DESIRE to be a CHAMPION And your FEAR of failure is NON-EXISTENT

सबसे अच्छा तभी हो सकते हैं जब आप दिल से चैंपियन बनने की इच्छा रखते हैं और आपके लिए असफलता का डर कोई अस्तित्व नहीं रखता |

Ben Stokes Under Pressure Champion /पिता का निधन

Stokes ने 2019 World Cup में बेहतरीन खेल दिखाया उन्होंने World Cup फाइनल में नाबाद 84 रन बनाए और SUPER OVER में महत्वपूर्ण 8 रन जोड़े वर्ल्ड कप जीतने के बाद स्टोक्स एक इंटरव्यू में कहते हैं level-headed यानी बुद्धि स्थिर होना जरूरी है जब समय अच्छा चले तो हवा में मत उड़ो और जब समय साथ ना दे तो निराशा में मत डूबो| 2020 में बेन स्टोक के जीवन में एक गंभीर मोड़ आया उनके पिता का निधन हो गया जो कुछ समय से Brain Cancer से पीड़ित थे अक्सर पिता पुत्र का जैसा संबंध होता है वैसा स्टोक्स और उनके पिता का भी था पिता बेन स्टोक्स के प्रेरणा स्त्रोत थे पिता ही नन्हे बेन कों पहली बार क्रिकेट मैदान पर ले गए थे पिता का देहांत हुआ तो बेन स्टोक्स डिप्रेशन में चले गए |

Ben कहते हैं कि उस समय में क्रोधित भी था शायद क्रिकेट पर या क्रिकेट बोर्ड पर क्योंकि मैं क्रिकेट के चलते आखिरी दिनों में अपने पिता के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाया | | Ben Stokes के पिता रग्बी प्लेयर थे 1980 के एक मैच में उनकी दो उंगलियां टूट गई इसके बावजूद वह उंगलियो पर पट्टी बांधे खेलते रहे पिता की यही जीवितता बेटे मैं भी आयी | बेन स्टोक्स ने 6 महीने बाद वापसी की और बेहतरीन खेल दिखाया आज भी बेन स्टोक्स वो दो उंगलियां उठाकर पिता को सम्मान देते हैं दिग्गज खिलाड़ी 2016 2019 और 2022 के 3 World Cup FINAL खेलना और तीनों फाइनल में आखिरी ओवर तक खेल का मुख्य हिस्सा होना यह साबित करता है कि बेन स्टोक्स बड़े मैचों के दिग्गज खिलाड़ी है वह प्रेशर में खेलना और जिम्मेदारी लेना जानते हैं

Importance of Mental Routine & Work Ethic

इसलिए हम एक World class all rounder से सीख सकते है की प्रेशर कैसे हैंडल करे | Ben Stokes कहते हैं कि इसलिए Batting करते समय मैं कल्पना करता हूं कि मेरे चारों तरफ एक बबल है और डिस्ट्रिक्ट करने वाली कोई बात इस बबल के अंदर नहीं आ सकती | आखिर तक टिके रहो जब मैं आखिरी ओवर तक टिका रहता हूं तब टीम के जीतने के चांसेस बढ़ जाते हैं क्योंकि मैं आखरी बॉल तक रन बनाना चाहता हूं इसलिए हम एक World class all rounder से सीख सकते है की प्रेशर कैसे हैंडल करे | बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप 2022 का एक और सीक्रेट बताते हैं कि एक अच्छी टीम हार का बोझ लेकर नहीं चलती गलतियों से सीखती है और आगे बढ़ती है

बेन स्टोक्स कहते हैं कि World Cup 2022 मैं आयरलैंड से मैच हारने के बाद और एक मैच बारिश मैं धुलने के बाद हमको क्वालीफाई करने के लिए बचे हुए दो मैच जीतने थे वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में हम हार का बोझ लेकर नहीं खेल सकते थे इसलिए हम सब ने बैठकर बातें की और हर एक प्लेयर ने बताया कि उसको कैसा लग रहा है कुछ नर्वस थे कुछ लोग इमोशनल भी थे ऐसा लग रहा था कि बारिश के कारण हमारी मेहनत ख़राब हो गयी | हम लोग 1 घंटे बैठकर बात करते रहे इससे हम सबका मन हल्का हुआ हमने अपने खेल की जिम्मेदारी ली और एकजुट हो गए इस हार का बोझ हल्का करने से हम को वर्ल्ड कप जीतने में बहुत मदद मिली

Leave a Comment